नाहनः जिला मुख्यालय नाहन के गोबिंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना पॉजिटिव मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी इस क्षेत्र से 5 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक अन्य मामले कालाअंब में सामने आया है. जहां पर महिला पॉजिटिव पाई गई है. नाहन व कालाअंब से आज कुल 6 मामले सामने आए हैं.
गोबिंदगढ़ मोहल्ला से पॉजिटिव आए मामलों में एक 21 वर्षीय युवती, दो 35 वर्षीय पुरुष, एक 47 वर्षीय महिला और एक 48 वर्षीय महिला शामिल हैं. जबकि कालाअंब से एक 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है, जो कि नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रसूता वार्ड में एडमिट हैं.
वहीं, नाहन में बढ़ते मामलों को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते सोमवार को भी शहर पूरी तरह से बंद रहा. इस दौरान पुलिस का जगह-जगह पहरा रहा. साथ ही सड़कें सूनसान नजर आई. दवाइयों की दुकानों को छोड़कर बाजार पूरी तरह बंद रहे. जिला प्रशासन के अनुसार सोमवार को मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला होगा कि शहर में मंगलवार सुबह 7 बजे तक लगाए गए लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि फिलहाल सैंपलिंग का काम जारी है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोग स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं. सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें. डीसी ने बताया कि अभी शहर में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है. आज शाम की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि लॉकडाउन कब तक रखना है.
बता दें कि गोबिंदगढ़ मोहल्ला से बढ़ते मामलों ने नाहन शहर की चिंता बढ़ा दी है, चूंकि अभी तक एक ही क्षेत्र से एक ही समुदाय के 42 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लिहाजा सोमवार शाम को मिलने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही जिला प्रशासन आगे की रणनीति बनाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिर में पसरा रहा सन्नाट