नाहन: पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में सिरमौर जिला की 88 पंचायतों के चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद जिला बीजेपी ने एक बार फिर अधिकतर पंचायतों में बीजेपी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव जीतने की बात कही है.
सिरमौर बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली विभिन्न पंचायतों से निर्वाचित होकर आए बीजेपी समर्थित प्रधानों व उपप्रधानों सहित वार्ड सदस्यों से मुलाकात की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सिरमौर बीजेपी अध्यक्ष ने पंचायतीराज चुनाव के दूसरे चरण में 88 पंचायतों में हुए चुनाव में बीजेपी समर्थित 55 प्रधान व 55 ही उपप्रधान निर्वाचित होने का दावा किया है.
55 प्रधान और 55 उपप्रधान निर्वाचित
जिला बीजेपी अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में जहां जिला में 58 पंचायत प्रधान व 63 उप प्रधान बीजेपी समर्थित विजयी हुए हैं. इसी तर्ज पर अब पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी 88 पंचायतों में बीजेपी समर्थित 55 प्रधान और 55 उपप्रधान निर्वाचित होकर आए हैं.
जिला परिषद के चुनाव में जीत का दावा
विनय गुप्ता ने कहा कि इससे यह साबित होता है कि जिला की जनता ने प्रदेश की जयराम सरकार सहित प्रदेश व जिला संगठन सहित जिला के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. विनय गुप्ता ने जिला में बीडीसी व जिला परिषद के चुनाव में भी बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा किया है.
बीजेपी व कांग्रेस अपनी जीत के कर रही दावे
कुल मिलाकर बेशक पंचायतीराज चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं लड़े जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी दोनों के बीच अपनी-अपनी पार्टी से संबंधित अधिक पंचायत प्रतिनिधि निर्वाचित होने की जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी व कांग्रेस प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.