नाहन: हिमाचल पुलिस की ओर से इन दिनों यातायात नियमों को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया है. इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस ने भी नाहन शहर में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी.
शहर में पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया. वहीं, नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के साथ-साथ नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान भी काटे. कार्रवाई के दौरान एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा खुद अभियान की मॉनिटरिंग करते दिखे.
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन में जाम की समस्या अकसर बनी रहती है. इसका मुख्य कारण एक तो यहां माकूल पार्किंग व्यवस्था का न होना है. वहीं, कुछ लोग बेतरतीब तरीके से कहीं भी अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. इसकी वजह से अकसर यहां लोगों को जाम की समस्या से दोचार होना पड़ता है.
उधर पुलिस द्वारा चलाई गई इस मुहिम की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है. लोगों का कहना था कि पुलिस को ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रखनी चाहिए. इससे शहर में अवैध पार्किंग और जाम की समस्या से निजात मिलेगी.