नाहन: ऐतिहासिक चौगान में आज से जोड़ मेला (Johar fair in Chaugan Ground) शुरू हो रहा है. इस मेले का आयोजन गुरु गोविंद सिंह महाराज के नाहन आगमन के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. 9 दिनों तक चलने वाले इस मेले के दौरान चौगान मैदान के आसपास यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस प्रशासन प्रयासरत है. इसी के मद्देनजर आज पुलिस ने चौगान मैदान के चारों तरफ सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क किए गए वाहनों मालिकों पर कार्रवाई अमल में लाई. इस बीच यातायात पुलिस के प्रभारी रामलाल चोपड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई वाहनों के चालान किए, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके.
एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि 9 दिन तक चलने वाले जोड़ मेले के दौरान चौगान मैदान के चारों तरफ यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए अवैध पार्किंग (illegal parking in nahan) के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चालान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में अग्निमशन वाहन और एंबुलेंस बिना किसी दिक्कत के मैदान में प्रवेश कर सके, इसको लेकर भी जागरूक किया जा रहा है. एसपी ने सभी लोगों से इस दिशा में सहयोग की अपील भी की है.
बता दें कि शहर में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग स्थल भी मुहैया करवाए गए हैं. यहां तक कि चौगान मैदान के समीप भी पार्किंग स्थल मौजूद है. बावजूद इसके वाहन मालिक अवैध रूप से पार्किंग करते आ रहे हैंं. लिहाजा पुलिस द्वारा कार्रवाई (Sirmaur Police administration alert regarding Jor fair ) अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: आस्था का प्रतीक विशु मेले का आगाज, दूर-दराज से पहुंच रहे लोग