ETV Bharat / city

जेपी नड्डा बोले, हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार कर रही विचार, जल्द होगा निर्णय - हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस

jp nadda himachal visit, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को पहली बार सिरमौर पहुंचे. नड्डा का सुबह पांवटा पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. वहीं, पांवटा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा.

JP Nadda in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में जेपी नड्डा.
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:21 PM IST

शिमला/नाहन: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पांवटा में एक रैली (JP Nadda in Paonta Sahib) को संबोधित करते हुए कहा कि हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस (Sirmaur Hati community) देने पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा. नड्डा ने कहा कि जो जमीन पर रहकर लोगों की सेवा करता है वही विकास की बातें कर सकता है. हमें विकसित भारत और विकसित हिमाचल बनाना है.

नड्डा ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना है. नड्डा ने कहा अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, तो यहां उपस्थित अधिकतर लोगों की औसत आयु 50 वर्ष है. इसका अर्थ है कि हममें से अधिकांश लोगों को 2047 भी देखना है, इसलिए हमें हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठना है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 प्रण की बातें कही हैं. ये पांच प्रण हैं विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और कर्तव्य की भावना हमें इन पंच प्रण के साथ आगे बढ़ाना है.

JP Nadda in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में जेपी नड्डा.

नड्डा ने कहा की अब भारत बदल गया है. जितना (tribal area status to giripar) काम किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है, इतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है. मोदी सरकार में कृषि बजट 4 गुना बढ़ा है. 2014 में ये मात्र 33 हजार करोड़ रुपये सालाना था. वहीं, आज ये बढ़कर 1 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

पहले हमारा देश डिफेंस का सामान आयात करता था, जबकि अब हम निर्यात कर रहे हैं. अब देश का निर्यात 6 गुना बढ़ चुका है. नड्डा ने कहा ये पहचानने की जरूरत है कि सही लोगों के कुर्सी पर आने से क्या फर्क पड़ता है. हिमाचल प्रदेश में सही लोगों को कुर्सी मिलती है, तो प्रदेश टीकाकरण में नंबर एक बनता है. आज हिमाचल में सड़कें बनी हैं, घर-घर में पानी पहुंचा है. कांग्रेस के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया था. किसी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी आवाज उठाई.

नड्डा ने कहा 2014 के बाद (hati community of giripar sirmaur) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया. अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल को 10 वर्ष के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था, लेकिन मनमोहन सिंह ने आते ही 7 साल बाद वह पैकेज खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा कि अटल के सपनें को साकार करते हुए पीएम मोदी ने मात्र 6 साल में ही अटल टनल को पूरा किया. आज वह टनल हमारे डिफेंस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा रास्ता बन चुकी है.

नड्डा ने कहा कि पूर्व पीएम अटल ने 2002 में (Tribal status for Hati community) रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था. 2004 में हमारी सरकार चली गई. फिर 2004 से 2014 तक वो 10 किमी में से मात्र 1,300 मीटर ही बन पाया. नड्डा ने कहा डबल इंजन सरकार के चलते हिमाचल प्रदेश आज रसोई के धुंए से मुक्त प्रदेश बन गया है. 10,000 किमी से ज्यादा लंबी सड़कें यहां पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बनी हैं. कोविड के दौरान यहां 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया गया है.

ये भी पढ़ें- मंडी में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

शिमला/नाहन: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पांवटा में एक रैली (JP Nadda in Paonta Sahib) को संबोधित करते हुए कहा कि हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस (Sirmaur Hati community) देने पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा. नड्डा ने कहा कि जो जमीन पर रहकर लोगों की सेवा करता है वही विकास की बातें कर सकता है. हमें विकसित भारत और विकसित हिमाचल बनाना है.

नड्डा ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना है. नड्डा ने कहा अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, तो यहां उपस्थित अधिकतर लोगों की औसत आयु 50 वर्ष है. इसका अर्थ है कि हममें से अधिकांश लोगों को 2047 भी देखना है, इसलिए हमें हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठना है. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 प्रण की बातें कही हैं. ये पांच प्रण हैं विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एवं एकजुटता और कर्तव्य की भावना हमें इन पंच प्रण के साथ आगे बढ़ाना है.

JP Nadda in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में जेपी नड्डा.

नड्डा ने कहा की अब भारत बदल गया है. जितना (tribal area status to giripar) काम किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है, इतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है. मोदी सरकार में कृषि बजट 4 गुना बढ़ा है. 2014 में ये मात्र 33 हजार करोड़ रुपये सालाना था. वहीं, आज ये बढ़कर 1 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

पहले हमारा देश डिफेंस का सामान आयात करता था, जबकि अब हम निर्यात कर रहे हैं. अब देश का निर्यात 6 गुना बढ़ चुका है. नड्डा ने कहा ये पहचानने की जरूरत है कि सही लोगों के कुर्सी पर आने से क्या फर्क पड़ता है. हिमाचल प्रदेश में सही लोगों को कुर्सी मिलती है, तो प्रदेश टीकाकरण में नंबर एक बनता है. आज हिमाचल में सड़कें बनी हैं, घर-घर में पानी पहुंचा है. कांग्रेस के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया था. किसी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी आवाज उठाई.

नड्डा ने कहा 2014 के बाद (hati community of giripar sirmaur) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया. अटल बिहारी वाजपेयी ने हिमाचल को 10 वर्ष के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था, लेकिन मनमोहन सिंह ने आते ही 7 साल बाद वह पैकेज खत्म कर दिया था. उन्होंने कहा कि अटल के सपनें को साकार करते हुए पीएम मोदी ने मात्र 6 साल में ही अटल टनल को पूरा किया. आज वह टनल हमारे डिफेंस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा रास्ता बन चुकी है.

नड्डा ने कहा कि पूर्व पीएम अटल ने 2002 में (Tribal status for Hati community) रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था. 2004 में हमारी सरकार चली गई. फिर 2004 से 2014 तक वो 10 किमी में से मात्र 1,300 मीटर ही बन पाया. नड्डा ने कहा डबल इंजन सरकार के चलते हिमाचल प्रदेश आज रसोई के धुंए से मुक्त प्रदेश बन गया है. 10,000 किमी से ज्यादा लंबी सड़कें यहां पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बनी हैं. कोविड के दौरान यहां 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया गया है.

ये भी पढ़ें- मंडी में लैंडस्लाइड की चपेट में आया मकान, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

Last Updated : Aug 20, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.