नाहनः जिला सिरमौर के लिए राहत की खबर है. नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल और सिरमौर बीजेपी के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ये दोनों नेता हाल ही में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के नाहन प्रवास के दौरान संपर्क में आए थे. इसे लेकर दोनों नेताओं ने कोरोना टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ऊर्जा मंत्री के बीती रात कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने अपने स्टाफ के सभी सदस्यों सहित नाहन मेडिकल काॅलेज में अपना कोरोना का टेस्ट करवाया. राहत की बात यह रही कि विधायक सहित पूरे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
वहीं, सिरमौर बीजेपी के अध्यक्ष विनय गुप्ता भी निगेटिव पाए गए हैं. विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि आज उन्होंने अपना व अपने स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस दौरान विधायक ने सभी लोगों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कोरोना से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है.
गौरतलब है कि गुरुवार रात ऊर्जा मंत्री सुखराम चैधरी के साथ उनकी दो बेटियां व पीएसओ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. हाल ही में सुखराम चौधरी मंत्री पद संभालने के बाद अपने गृह जिला सिरमौर पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद थे. बीती रात सुरेश कश्यप की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, नाहन प्रवास के दौरान संपर्क में आए विधायक राजीव बिंदल व विनय गुप्ता की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, सुरेश कश्यप व पूर्व सीएम धूमल ने खुद को किया आइसोलेट
ये भी पढ़ें- बिजली-बस किराया बढ़ोतरी पर बोले सीएम, आर्थिकी को मजबूत करने के लिए गए कड़े फैसले