ETV Bharat / city

सिरमौर में घर-घर पहुंचेगी राम भक्तों की टोली, 27 फरवरी तक चलेगा निधि समर्पण अभियान - राम मंदिर निर्माण निधी नाहन

जिला सिरमौर में भी निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो गया है. अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने कहा कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले 43 दिवसीय अभियान के माध्यम से जिला के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है.

Nidhi Samarpan Abhiyan in sirmaur
Nidhi Samarpan Abhiyan in sirmaur
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:21 PM IST

नाहनः अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जिला सिरमौर में भी निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो गया है. यह जानकारी अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

दरअसल, करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ है. लिहाजा मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो, इसके लिए विभिन्न संगठनों ने मिलकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया है.

वीडियो.

140 पंचायतों तक पहुंचेगी टोली

नाहन में मीडिया से बात करते हुए निधि समर्पण अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले 43 दिवसीय अभियान के माध्यम से जिला के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की 140 पंचायतों के प्रत्येक गांव में अभियान के तहत बनाई गई पांच-पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करेगी.

26 जनवरी को नाहन में होगी बाइक रैली

विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक हिंदू की आस्था के केंद्र श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को अलग-अलग माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान के प्रचार के लिए जिला में 25 जनवरी को पांवटा साहिब साहिब और 26 जनवरी को नाहन में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. अभियान के प्रचार के लिए जिला में राम परिवार रथ यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निधि देकर किया. राष्ट्र स्तर पर अभियान के शुभारंभ के बाद ये अभियान देश के हर शहर और गांव-गांव में चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन

नाहनः अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए जिला सिरमौर में भी निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ हो गया है. यह जानकारी अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.

दरअसल, करीब 500 वर्षों के संघर्ष के बाद राम मंदिर निर्माण शुरू हुआ है. लिहाजा मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार का योगदान हो, इसके लिए विभिन्न संगठनों ने मिलकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया है.

वीडियो.

140 पंचायतों तक पहुंचेगी टोली

नाहन में मीडिया से बात करते हुए निधि समर्पण अभियान के जिला संयोजक विजेंद्र कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले 43 दिवसीय अभियान के माध्यम से जिला के हर घर तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर की 140 पंचायतों के प्रत्येक गांव में अभियान के तहत बनाई गई पांच-पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए निधि एकत्रित करेगी.

26 जनवरी को नाहन में होगी बाइक रैली

विजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक हिंदू की आस्था के केंद्र श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण के लिए चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान को अलग-अलग माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. अभियान के प्रचार के लिए जिला में 25 जनवरी को पांवटा साहिब साहिब और 26 जनवरी को नाहन में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा. अभियान के प्रचार के लिए जिला में राम परिवार रथ यात्रा का भी आयोजन किया जाएगा.

बता दें कि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निधि देकर किया. राष्ट्र स्तर पर अभियान के शुभारंभ के बाद ये अभियान देश के हर शहर और गांव-गांव में चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शिमला: किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस का राजभवन के बाहर प्रदर्शन

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.