ETV Bharat / city

पांवटा पहुंचने पर हर्षवर्धन चौहान का स्वागत, मुख्यमंत्री जयराम पर लगाए झूठी घोषणाएं करने के आरोप - Paonta Sahib NEWS IN HINDI

वीरवार को दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान का कफोटा में जोरदार स्वागत किया (Harshwardhan Chauhan welcomes in paonta) गया. इस दौरान उन्होंने कफोटा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर झूठी घोषणाएं और प्रदेश के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के आरोप (Harshwardhan Chauhan on BJP ) भी लगाए.

Harshwardhan Chauhan welcomes in paonta
भाजपा सरकार पर शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 6:01 PM IST

पांवटा साहिब: हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान को उपनेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस संचालन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. ऐसे में वीरवार को दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका पहले सतोन और फिर कफोटा में जोरदार स्वागत किया (Harshwardhan Chauhan welcomes in paonta) गया. इस दौरान उन्होंने कफोटा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में भी पूरी तरह डूब चुकी है, महंगाई चरम पर है, अवैध खनन, नशा तस्करी बढ़ रही है. वहीं, प्रदेश में कानून व्यवस्था न के बराबर है.

इस अवसर पर हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर झूठी घोषणाएं करने के आरोप (Harshwardhan Chauhan on BJP ) लगाए. उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों तो लुभावने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिर्फ वोट लेने के लिए जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अंदर सड़को का हाल बेहाल है. आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है.

भाजपा सरकार पर शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान

हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए (Harshwardhan Chauhan on CM Jairam) हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी अपने हक में आवाज उठाता है तो उनके तबादले कर दिए जाते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोनिवि के पास सड़कों की मरम्मत के लिए बजट नहीं है. मुख्यमंत्री अगर सड़क मार्ग से सफर करें तो उन्हें सड़कों की माली हालत का ज्ञान होगा, लेकिन वह तो हवाई सफर करने में ही व्यस्त हैं.

विधायक ने कहा कि आज देश आर्थिक मंदी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. कंपनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं और भाजपा के नेताओं को कुछ नहीं दिख रहा. प्रदेश के लोग अब भाजपा की नीति और नीयत को समझ गए हैं. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (HIMACHAL ASSEMBLY ELECTION 2022) में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. भाजपा अब प्रदेश के लोगों को अधिक समय तक गुमराह नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से वापस लौटे मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू, कहा बोरिया बिस्तर पैक करें जयराम सरकार

पांवटा साहिब: हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान को उपनेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस संचालन कमेटी का सदस्य बनाया गया है. ऐसे में वीरवार को दिल्ली से लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका पहले सतोन और फिर कफोटा में जोरदार स्वागत किया (Harshwardhan Chauhan welcomes in paonta) गया. इस दौरान उन्होंने कफोटा में जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में भी पूरी तरह डूब चुकी है, महंगाई चरम पर है, अवैध खनन, नशा तस्करी बढ़ रही है. वहीं, प्रदेश में कानून व्यवस्था न के बराबर है.

इस अवसर पर हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर झूठी घोषणाएं करने के आरोप (Harshwardhan Chauhan on BJP ) लगाए. उन्होंने कहा कि जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लोगों तो लुभावने के लिए झूठे वादे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सिर्फ वोट लेने के लिए जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अंदर सड़को का हाल बेहाल है. आम जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है.

भाजपा सरकार पर शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान

हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाए (Harshwardhan Chauhan on CM Jairam) हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कर्मचारी अपने हक में आवाज उठाता है तो उनके तबादले कर दिए जाते हैं. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज प्रदेश में सड़कों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोनिवि के पास सड़कों की मरम्मत के लिए बजट नहीं है. मुख्यमंत्री अगर सड़क मार्ग से सफर करें तो उन्हें सड़कों की माली हालत का ज्ञान होगा, लेकिन वह तो हवाई सफर करने में ही व्यस्त हैं.

विधायक ने कहा कि आज देश आर्थिक मंदी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. कंपनियां बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं और भाजपा के नेताओं को कुछ नहीं दिख रहा. प्रदेश के लोग अब भाजपा की नीति और नीयत को समझ गए हैं. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (HIMACHAL ASSEMBLY ELECTION 2022) में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. भाजपा अब प्रदेश के लोगों को अधिक समय तक गुमराह नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें: दिल्ली से वापस लौटे मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सुक्खू, कहा बोरिया बिस्तर पैक करें जयराम सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.