ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: डाटा ऑपरेटर के पाॅजिटिव आने पर सराहां अस्पताल 48 घंटों के लिए सील

author img

By

Published : Sep 4, 2020, 10:12 AM IST

सराहां अस्पताल में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सराहां अस्पताल को वीरवार से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. हालांकि यहां स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से सील रखा गया है.

Sarahan Hospital sealed for 48 hours due to corona cases
कोरोना का कहर

नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना वायरस स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात स्टाफ को भी अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में नाहन मेडिकल कॉलेज की 2 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का सराहां सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. यहां एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील किया गया है.

दरअसल सराहां अस्पताल में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सराहां अस्पताल को वीरवार से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. हालांकि यहां स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से सील रखा गया है. साथ ही अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आया कर्मचारी दाखिल मरीजों के आयुष्मान व हिमकेयर कार्ड इत्यादि की एंट्री करता है. साथ ही उसका अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में आना-जाना भी लगा रहता है. इसी के मद्देनजर 48 घंटे के लिए पूरे अस्पताल को सील किया गया है. सेनिटाइजेशन के कार्य को शुरू कर दिया गया है. साथ ही पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आए स्टाफ व लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

शनिवार को अस्पताल की सेवाएं पुनः शुरू होंगी. बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग सराहां अस्पताल के संबंधित पॉजिटिव आए व्यक्ति के संक्रमण में आए लोगों से स्वेच्छा से जांच के लिए आगे आने की अपील की है.

नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना वायरस स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात स्टाफ को भी अपनी चपेट में ले रहा है. हाल ही में नाहन मेडिकल कॉलेज की 2 नर्सों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब पच्छाद विधानसभा क्षेत्र का सराहां सिविल अस्पताल भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा है. यहां एक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील किया गया है.

दरअसल सराहां अस्पताल में कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियातन सराहां अस्पताल को वीरवार से दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. हालांकि यहां स्थित कोविड हेल्थ सेंटर की सेवाएं सुचारू रहेंगी, लेकिन अस्पताल की ओपीडी सहित अन्य हिस्सों को पूरी तरह से सील रखा गया है. साथ ही अन्य आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

पच्छाद ब्लॉक के बीएमओ डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आया कर्मचारी दाखिल मरीजों के आयुष्मान व हिमकेयर कार्ड इत्यादि की एंट्री करता है. साथ ही उसका अस्पताल के विभिन्न हिस्सों में आना-जाना भी लगा रहता है. इसी के मद्देनजर 48 घंटे के लिए पूरे अस्पताल को सील किया गया है. सेनिटाइजेशन के कार्य को शुरू कर दिया गया है. साथ ही पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आए स्टाफ व लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.

शनिवार को अस्पताल की सेवाएं पुनः शुरू होंगी. बीएमओ पच्छाद डॉ. संदीप शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग सराहां अस्पताल के संबंधित पॉजिटिव आए व्यक्ति के संक्रमण में आए लोगों से स्वेच्छा से जांच के लिए आगे आने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.