पांवटा साहिब: जिला में रोटरी क्लब ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान रोटरी क्लब ने सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को जैकेट और मास्क बांटकर ट्रैफिक कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया. वहीं, स्थानीय एसडीएम एलआर वर्मा और पुलिस उप अधीक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे.
इस दौरान पांवटा डीएसपी ऑफिस में आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय एसडीएम भी सम्मिलित हुए. रोटरी क्लब ने एसडीएम एल आर वर्मा के माध्यम से ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को गर्म जैकेट बांटे गए.
रोटरी क्लब ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों बांटे जैकेट
वहीं, फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मास्क भी वितरित किए. एसडीएम एलआर वर्मा ने रोटरी क्लब के काम की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से दिन रात जनता की सेवा में लगे पुलिस कर्मचारियों का हौसला बढ़ता है.
कार्यक्रम के दौरान अठारह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को गर्म जैकेट वितरित किए गए. साथ ही मास्क भी बांटे गए रोटरी क्लब के अध्यक्ष अरविंद गोयल ने बताया कि दिन रात शहर की यातायात स्थिति को दुरुस्त कर रहे पुलिसकर्मियों को आज रोटरी क्लब की ओर से जैकेट और मास्क बांटे गए.