ETV Bharat / city

SIRMAUR: पझोता घाटी में भारी बारिश और तेज हवा से उड़ी मकान की छत - नाहन लेटेस्ट न्यूज

राजगढ़ विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव में भारी बारिश और तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गई. जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में शाम के समय प्रतिदिन बारिश हो रही है और बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं और इसी के कारण तीर गनोह गांव में बसीया राम के मकान की छत उड़ गई.

roof of the house blown away by heavy rain and strong wind in the Pajota valley of sirmaur
फोटो.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:56 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव में भारी वर्षा व तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गई है. इसके चलते मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में शाम के समय प्रतिदिन बारिश हो रही है और बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है और इसी के कारण तीर गनोह गांव में बसीया राम के मकान की चादर की छत उड़ गई.

जानकारी के अनुसार बसीया राम के 2 कमरों व एक रसोई पर चादर की छत लगी थी, जो बारिश और तेज हवा के कारण उड़ गई और घर के अंदर रखा सारा सामान बारिश के पानी से खराब हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही उप प्रधान अजय शर्मा व स्थानीय पटवारी मौके पर गए और नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उप तहसील पझोता के नायब तहसीलदार को भेजी.

वीडियो.

नायब तहसीलदार पझोता शीश राम के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवार को 2 तिरपाल प्रदान कर दिए गए हैं और राहत प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Khminger Glacier Trek: 32 KM तक दो शवों को स्ट्रेचर पर उठाकर लाए ITBP के जवान

नाहन: सिरमौर जिले के राजगढ़ विकास खंड के पझोता घाटी के तीर गनोह गांव में भारी वर्षा व तेज हवा से एक मकान की छत उड़ गई है. इसके चलते मकान मालिक को काफी नुकसान हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पझोता क्षेत्र में शाम के समय प्रतिदिन बारिश हो रही है और बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही है और इसी के कारण तीर गनोह गांव में बसीया राम के मकान की चादर की छत उड़ गई.

जानकारी के अनुसार बसीया राम के 2 कमरों व एक रसोई पर चादर की छत लगी थी, जो बारिश और तेज हवा के कारण उड़ गई और घर के अंदर रखा सारा सामान बारिश के पानी से खराब हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही उप प्रधान अजय शर्मा व स्थानीय पटवारी मौके पर गए और नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके उप तहसील पझोता के नायब तहसीलदार को भेजी.

वीडियो.

नायब तहसीलदार पझोता शीश राम के अनुसार लगभग 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है और प्रभावित परिवार को 2 तिरपाल प्रदान कर दिए गए हैं और राहत प्रकरण तैयार कर प्रभावित परिवार को नियमानुसार राहत प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Khminger Glacier Trek: 32 KM तक दो शवों को स्ट्रेचर पर उठाकर लाए ITBP के जवान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.