ETV Bharat / city

शादी समारोह में पहुंचे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, लोगों के उठाई सड़क की मांग

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:33 PM IST

पांवटा साहिब के अंतिम गांव किलोड़ में एक शादी समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान लोगों ने उन्हें गांव में सड़क की समस्या के बारे में भी बताया. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने टेबल पर बैठक कर ही लोगों की समस्या को सूना और उन्हें संबधित विभाग से बात कर समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया.

power Minister Sukhram Chaudhary
power Minister Sukhram Chaudhary

शिमलाः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकासखंड के अंतिम गांव किलोड़ में आयोजित हुए एक शादी समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और साथ ही उन्हें गांव में सड़क की समस्या के बारे में भी बताया.

लोगों ने बताया कि ये सिरमौर जिला का अंतिम गांव है और यहां लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मंत्री से समस्या का जल्द हल करने की मांग उठाई. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने टेबल पर बैठक कर ही लोगों की समस्या को धैर्यपूर्वक सूना और उन्हें संबधित विभाग से बात कर समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी ताकि आने वाले समय में किलोड़ गांव के लोगों को सड़क की सुविधा उपलब्ध हो पाए.

शिमलाः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब विकासखंड के अंतिम गांव किलोड़ में आयोजित हुए एक शादी समारोह में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने शिरकत की. इस दौरान लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और साथ ही उन्हें गांव में सड़क की समस्या के बारे में भी बताया.

लोगों ने बताया कि ये सिरमौर जिला का अंतिम गांव है और यहां लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने मंत्री से समस्या का जल्द हल करने की मांग उठाई. वहीं, ऊर्जा मंत्री ने टेबल पर बैठक कर ही लोगों की समस्या को धैर्यपूर्वक सूना और उन्हें संबधित विभाग से बात कर समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार से भी इस बारे में बातचीत की जाएगी ताकि आने वाले समय में किलोड़ गांव के लोगों को सड़क की सुविधा उपलब्ध हो पाए.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर, बैठक कर तैयार की रणनीति

ये भी पढे़ं- पर्यावरण को लेकर सजग दिखे हिमाचली, इस दिवाली वायु प्रदूषण में आई कमी

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.