ETV Bharat / city

विस अध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- 'मैं भी चौकीदार' अभियान से कांग्रेसियों को हो रही तकलीफ - विक्रमबाग देवनी सड़क

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों और सड़क निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की गई है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों, पुलों और पेयजल के लिए कड़ा संघर्ष किया, पैदल मार्च किए और अनशन किए जिसमें ग्रामीण जनता ने उनका भरपूर सहयोग दिया.

विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 5:43 PM IST

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों ने नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प धारण किया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान का शानदार ढंग से आगाज किया है, जिससे कांग्रेसजनों को तकलीफ हो रही है.
राजीव बिंदल ने कहा कि आज देश के हर कोने से नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की आवाज बुलंद हो रही है. आज गांव-गांव, शहर-शहर और देश का हर व्यक्ति नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोमवार को बिक्रम बाग और देवनी पंचायत में एक दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.

nahan, rajeev bindal on congress, current news
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों और सड़क निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की गई है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों, पुलों और पेयजल के लिए कड़ा संघर्ष किया, पैदल मार्च किए और अनशन किए जिसमें ग्रामीण जनता ने उनका भरपूर सहयोग दिया.
बिंदल ने कहा कि विक्रमबाग देवनी सड़क पर क्षेत्र के सबसे बड़े मारकंडा नदी पर पुल का निर्माण 9.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जिसका कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. खजूरना-बिक्रमबाग पर पथराला का खाला पुल की दो करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर धन की उपलब्धता के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि विक्रमबाग के मंडेरवा गांव के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से पैदल पुल का निर्माण किया जा रहा जिसका शिलान्यास किया जा चुका है.

नाहन: विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों ने नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प धारण किया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार के विरूद्ध 'मैं भी चौकीदार हूं' अभियान का शानदार ढंग से आगाज किया है, जिससे कांग्रेसजनों को तकलीफ हो रही है.
राजीव बिंदल ने कहा कि आज देश के हर कोने से नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की आवाज बुलंद हो रही है. आज गांव-गांव, शहर-शहर और देश का हर व्यक्ति नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री देखना चाहता है. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सोमवार को बिक्रम बाग और देवनी पंचायत में एक दिवसीय जनसम्पर्क अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.

nahan, rajeev bindal on congress, current news
विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल

बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भाजपा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों और सड़क निर्माण को प्राथमिकता प्रदान की गई है. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने सड़कों, पुलों और पेयजल के लिए कड़ा संघर्ष किया, पैदल मार्च किए और अनशन किए जिसमें ग्रामीण जनता ने उनका भरपूर सहयोग दिया.
बिंदल ने कहा कि विक्रमबाग देवनी सड़क पर क्षेत्र के सबसे बड़े मारकंडा नदी पर पुल का निर्माण 9.50 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है जिसका कार्य एक साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा. खजूरना-बिक्रमबाग पर पथराला का खाला पुल की दो करोड़ रुपये की डीपीआर बनाकर धन की उपलब्धता के लिए भेजी गई है. उन्होंने कहा कि विक्रमबाग के मंडेरवा गांव के लिए 2 करोड़ रुपये की लागत से पैदल पुल का निर्माण किया जा रहा जिसका शिलान्यास किया जा चुका है.

ग्रामपंचायत लालसा में कट हरेभरे  पेड़,  पंचायत प्रधान ने की शिकायत
रामपुर बुशहर, 1 अप्रैल मीनाक्षी 
शिमला जिला के  रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत लालसा के जंगल इन दिनों हरे पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है जिसको लेकर वन विभाग बेखबर है। इन दिनों लालसा के जंगल में दो दर्जन से अधिक अवैध रूप से पेड़ काटे गए हैं।
पंचायत प्रधान लालसा राम शर्मा को जैसे ही इस बात की सूचना मिली, उन्होंने इस बारे में वन विभाग को सूचित किया। जिसके बाद वन विभाग ने मौके पर टीम भेजी। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में सिर्फ ये ही जंगल बचा है, यहां भी वन तस्करों की नजर पड़ गई है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो ये जंगल भी खत्म हो जाएगा। पंचायत प्रधान राम शर्मा का कहना है कि पंचायत के डुगी दौड़ी वन क्षेत्र में पेड़ कटान का मामला सामने आया है। हैरत की बात है कि लगभग दो दर्जन से अधिक पेड़ काटे गए हैं, लेकिन वन विभाग को इसकी कोई खबर नहीं हुई। अधिकतर पेड़ों को यहां से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। इस अवैध कटान से ग्रामीणों में काफी रोष है। वन तस्कर रात के अंधेरे में पेड़ों का कटान कर रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही वन विभाग इस मामले पर तुरंत मामला दर्ज करे ताकि पता चल सके कि ये किसी हरकत है। लेकिन पेड़ काटने वालों का अभी तक सुराग नहीं लगा है।
उधर, सीसीएफ वन विभाग रामपुर अनिल ठाकुर ने बताया कि पेड़ों के कटने की सूचना मिलते ही मौके पर टीम को भेज दिया यगा था।  इस मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। 


बाईट : सीसीएफ बन विभाग रामपुर अनिल ठाकुर 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.