पांवटा साहिब: सीएए और एनआरसी के खिलाफ समुदाय विशेष के आक्रोश की चिंगारी हिमाचल में भी पहुंच गई है. दरअसल पांवटा साहिब में समुदाय विशेष के लोगों ने कांग्रेस के साथ मिलकर सीएए और एनआरसी के खिलाफ रोष मार्च निकाला. साथ ही केंद्र सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए.
बता दें कि विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यकों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए और स्थानीय एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन भेजा. साथ ही सीएए व एनआरसी को तुरंत रद्द करने की मांग की और केंद्र सरकार सरकार पर देश को तोड़ने का आरोप लगाया है.
पूर्व विधायक किरनेश जंग ने कहा कि सीएए के नाम पर देश की जनता के साथ छल किया जा रहा है. ये सारा प्रपंच बंगाल का चुनाव जीतने के लिए रचा जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
एसडीएम केएल वर्मा ने बताया सीएए आरसी के खिलाफ अल्पसंख्यक समुदाय व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ज्ञापन भेजने के लिए एक पत्र दिया है, जिसे राष्ट्रपति तक भेज दिया जाएगा.