ETV Bharat / city

Agnipath Scheme Protest: आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए, तो निशुल्क कानूनी सेवाएं देगी कांग्रेस: एडवोकेट आईएन मेहता - एडवोकेट आईएन मेहता नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता (Advocate IN Mehta) ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जताते हुए आंदोलनकारी युवाओं को निशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

Advocate IN Mehta
नाहन में एडवोकेट आईएन मेहता की प्रेस वार्ता.
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 4:11 PM IST

नाहन: केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपक्ष भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर देश सहित प्रदेश भर में युवाओं के बीच बवाल मचा हुआ है. भारी संख्या में युवा वर्ग सरकार की इस योजना का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने योजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज होने की सूरत में निशुल्क कानूनी सेवाएं देने का ऐलान किया है.

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जताते हुए आंदोलनकारी युवाओं को निशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब-तब केंद्र की भाजपा शासित सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करती है. सरकार दिन प्रतिदिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है और जनता को इस बात को समझने की आवश्यकता है.

वीडियो.

अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करते हुए एडवोकेट आईएन मेहता ने कहा कि पूरे देश में सेना की भर्ती में हिमाचल प्रदेश का 7.8 प्रतिशत का हिस्सा रहता है. हिमाचल की भूमि वीरों की भूमि मानी जाती है. यह योजना देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा धोखा है. यही वजह है कि पूरे देश में इस योजना को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है और हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है.

राज्य संयोजक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़ी है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना के तहत आंदोलन कर रहे युवाओं के खिलाफ यदि कोई भी कार्रवाई या झूठे मुकदमे किए जाते हैं, तो कांग्रेस विधिक सेल से जुड़े सभी अधिवक्ता उन्हें निशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

एडवोकेट आईएन मेहता (Advocate IN Mehta) ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार भी हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. कर्मचारियों भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओपीसी को भी बहाल किया जाएगा और इस मुद्दे को पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने जा रही है. इससे पूर्व यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित कांग्रेस विधिक सेल से जुड़े अधिवक्ताओं ने राज्य संयोजक आईएन मेहता का नाहन पहुंचने पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में AAP भी मैदान में, कही ये बात

नाहन: केंद्र की मोदी सरकार की अग्निपक्ष भर्ती योजना (Agnipath Recruitment Scheme) को लेकर देश सहित प्रदेश भर में युवाओं के बीच बवाल मचा हुआ है. भारी संख्या में युवा वर्ग सरकार की इस योजना का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहा है. इसी बीच कांग्रेस ने योजना का विरोध कर रहे आंदोलनकारी युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज होने की सूरत में निशुल्क कानूनी सेवाएं देने का ऐलान किया है.

दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता ने कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता में जहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध जताते हुए आंदोलनकारी युवाओं को निशुल्क कानूनी सेवाएं उपलब्ध करवाने की भी बात कही.

मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के राज्य संयोजक एडवोकेट आईएन मेहता ने कहा कि जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं, तब-तब केंद्र की भाजपा शासित सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करती है. सरकार दिन प्रतिदिन लोकतंत्र की हत्या कर रही है और जनता को इस बात को समझने की आवश्यकता है.

वीडियो.

अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध करते हुए एडवोकेट आईएन मेहता ने कहा कि पूरे देश में सेना की भर्ती में हिमाचल प्रदेश का 7.8 प्रतिशत का हिस्सा रहता है. हिमाचल की भूमि वीरों की भूमि मानी जाती है. यह योजना देश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा धोखा है. यही वजह है कि पूरे देश में इस योजना को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन चल रहा है और हिमाचल प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है.

राज्य संयोजक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर पूरी तरह से युवाओं के साथ खड़ी है. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि इस योजना के तहत आंदोलन कर रहे युवाओं के खिलाफ यदि कोई भी कार्रवाई या झूठे मुकदमे किए जाते हैं, तो कांग्रेस विधिक सेल से जुड़े सभी अधिवक्ता उन्हें निशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करेंगे.

एडवोकेट आईएन मेहता (Advocate IN Mehta) ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार भी हर मोर्चा पर विफल साबित हो रही है. कर्मचारियों भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में ओपीसी को भी बहाल किया जाएगा और इस मुद्दे को पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने जा रही है. इससे पूर्व यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह सहित कांग्रेस विधिक सेल से जुड़े अधिवक्ताओं ने राज्य संयोजक आईएन मेहता का नाहन पहुंचने पर स्वागत किया.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ योजना के विरोध में AAP भी मैदान में, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.