पांवटा साहिबः गुरु की नगरी पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक होली मेले को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है. दरअसल नगर परिषद की बैठक में होला मोहल्ला में दुकानें लगाने और झूले लगने के लिए अनुमति मिल गई है.
गुरु की नगरी पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मेले में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, अमृतसर और सिरमौर के समूचे पंचायतों से लोग मेले में और गुरुद्वारे में शीश नवाजने के लिए पहुंचते हैं.
होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां शुरू
वहीं, पांवटा गुरुद्वारा कमेटी भी मेले के आयोजन को लेकर काम में जुट गई है. इसके अलावा गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के उपप्रधान ने बताया कि गुरुद्वारे की तरफ से होला मोहल्ला को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है.
होली के दिन शहरों से आएगी संगते
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा की तरफ से सभी कार्य परंपरा के अनुसार करवाए जाएंगे. साथ ही 27 मार्च को विशाल नगर कीर्तन निकलेगा. 28 मार्च को दिन में धार्मिक कार्यक्रम होंगे और रात के समय कवि दरबार सजेगा. इसके बाद उन्होंने बताया कि होली के दिन दूरदराज के शहरों से संगते आएगी, जिनको कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ गुरुद्वारे में प्रवेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं