नाहन: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में मुश्किल की इस घड़ी में केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समाज के निर्धन परिवारों के लिए सहारा बन रही है. इस योजना के तहत हर एक बीपीएल, अंत्योदय परिवारों को 5 किलोग्राम चावल व 1 किलोग्राम काला चना मुफ्त दिया जा रहा है. यह खाद्य सामग्री उन्हें तीन महीने तक मुफ्त मिलेगी.
इसी कड़ी में सिरमौर जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निर्धन परिवार भी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. उचित मूल्य की दुकान के माध्यम से लोगों तक ये सहायता पहुंचाई जा रही है. मुश्किल के इस वक्त में यह सुविधा मिलने से निर्धन परिवार खुश हैं और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त कर रहे हैं.
योजना से लाभान्वित हो रहे लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो 3 महीने तक चावल व काला चना निशुल्क उपलब्ध करवाने का फैसला लिया है, वह सराहनीय है. उन्हें उचित मूल्य की दुकानों से यह राशन मिल रहा है जिसके लिए वह प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.
वहीं, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी आदित्य बिंद्रा ने बताया कि योजना के अनुसार जिला में सभी उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से यह खाद्य सामग्री भेजी जा रही है, जिससे लोग इससे लाभान्वित हो सकें. उन्होंने बताया कि पिछले महीने होम डिलीवरी के तहत भी 12500 लोगों को पीडीएस का राशन उपलब्ध करवाया गया था ताकि कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके. इसके अलावा एक महीने में ओपन मार्केट से भी 12100 होम डिलीवरी करवाई गई.
उल्लेखनीय है कि सिरमौर जिला पिछड़े जिलों में भी शुमार है. ऐसे में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना मुश्किल की इस घड़ी में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है और लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जरूरतमंदों तक सब्जियां पहुंचा रही चंबा मार्केटिंग कमेटी, सेनिटाइजेशन के बाद हो रही गाड़ियों की एंट्री