पांवटा साहिब: नशा तस्करों के खिलाफ पांवटा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस टीम ने भाटावाली के समीप एक खोखे में छापेमारी (Ponta Police Raid in Shop) की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की (Drug Smuggler Arrested in Ponta). पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने वालिया पेट्रोल पंप के पास भाटावाली के साथ सुमन बाला द्वारा चलाई जा रही खोखे में छापा मारा. जहां से पुलिस ने 66 ग्राम अफीम जब्त (Drug Smuggler Arrested With Opium in Ponta) की. इसी के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के साथ-साथ 35 रोलिंग पेपर भी बरामद किए हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि एक खोखे में छापेमारी के दौरान नशे की बड़ी खेप बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी (Police caught Opium in Ponta Sahib) है. उन्होंने आम-जनमानस से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अगर नशे की तस्करी करता हुआ पाया जाता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे डालकर युवा पीढ़ी को नशे से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: ऊना में पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: फरार चल रहे अपने ही अधिकारी दबोचे, झूठा केस बनाने का है आरोप