नाहन: सिरमौर जिला पुलिस(Sirmaur District Police) ने उत्तराखंड(Uttarakhand) की एक कार से चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया. मामला दर्ज कर मामले में जांच कर पूछताछ की जा रही है. मामला श्री रेणुका जी(Shri Renuka ji ) पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है. यहां जिला पुलिस की एसआईयू टीम(Police SIU team) ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने ददाहू में खदाल गांव के समीप नाहन की तरफ से आ रही एक उत्तराखंड नंबर की स्विफ्ट कार (swift car)को जांच के लिए रोका.
कार की तलाशी लेने पर कार में सवार दो युवकों के कब्जे से 11.11 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. दोनों आरोपी ददाहू के समीपवर्ती क्षेत्रों के रहने वाले. मामले की पुष्टि संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने की. उन्होंने बताया कि एक आरोपी जामूकोटी, तो दूसरा कटाहं गांव का निवासी है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि नशे की यह खेप वह कहां से लाए थे. एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act)के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले में जांच की जा रही है. बता दें कि नशे के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही,लेकिन नशे का अवैध कारोबार करने वाले युवा पीढ़ी को नशे के जाल में फंसाने का काम कर चांदी काट रहे हैं. छात्र नशे से दूर रहे इसके लिए समय-समय पर पुलिस विभाग जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करता है.
ये भी पढ़ें :Shimla: हॉली लॉज में लंच डिप्लोमेसी, हिमाचल कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता