ETV Bharat / city

नाहन पुलिस को मिली कामयाबी, बाइक सवार 2 युवकों से चरस बरामद

कालाअंब के खारी क्षेत्र में एसआईयू टीम ने 2 युवकों को चरस सहित गिरफ्तार किया है. एसपी सिरमौर कृष्ण शर्मा ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कर अगली कार्रवाई अमल में ला रही है.

youth with drugs in nahan sirmaur
नाहन पुलिस को मिली कामयाबी
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 9:16 PM IST

नाहनः हिमाचाल प्रदेश में लगातार कोराना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकटे के दौरान भी नशे का काला कारोबार करने वाले पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में पुलिस नशा और महामारी दोनों की रोकथाम के लिए जुटी हुई है. इस तरह पुलिस को दोहरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही हैं.

सोमवार को जिला सिरमौर के कालाअंब के खारी क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 युवकों को चरस सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चरस लेकर आ रहे हैं. इस पर टीम ने कालाअंब थाना के तहत सुकेती में नाका लगा रखा था. इस दौरान खारी गांव में जब बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे तो पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 206 ग्राम चरस बरामद की.

आरोपियों की पहचान अजय कुमार व बिट्टू कुमार निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है. उधर, एसपी सिरमौर कृष्ण शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अगली कार्रवाई अमल में ला रही है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कार्यरत है.

नाहनः हिमाचाल प्रदेश में लगातार कोराना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संकटे के दौरान भी नशे का काला कारोबार करने वाले पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसे में पुलिस नशा और महामारी दोनों की रोकथाम के लिए जुटी हुई है. इस तरह पुलिस को दोहरी जिम्मेदारियां निभानी पड़ रही हैं.

सोमवार को जिला सिरमौर के कालाअंब के खारी क्षेत्र में पुलिस की एसआईयू टीम ने 2 युवकों को चरस सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक चरस लेकर आ रहे हैं. इस पर टीम ने कालाअंब थाना के तहत सुकेती में नाका लगा रखा था. इस दौरान खारी गांव में जब बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे तो पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 206 ग्राम चरस बरामद की.

आरोपियों की पहचान अजय कुमार व बिट्टू कुमार निवासी यमुनानगर के रूप में हुई है. उधर, एसपी सिरमौर कृष्ण शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस अगली कार्रवाई अमल में ला रही है. उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस कार्यरत है.

ये भी पढ़ें- 3 महीने से सेरीकोठी-सलापड़ मार्ग पर लावारिस खड़ी 108 एंबुलेंस, लोगों ने की जल्द हटाने की मांग

ये भी पढ़ें- शिमला में आयोजित हुई जमा दो की ज्योग्राफी विषय की परीक्षा, सुरक्षा का रखा गया पूरा ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.