नाहनः जिला मुख्यालय में कर्फ्यू में ढील के चलते शुक्रवार को शहरवासी नियमों का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग के तहत खरीदारी करते हुए नजर आए. शहर के चौगान मैदान में जहां प्रशासन ने खरीददारी के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो लोगों ने भी सोशल डिस्टेंसिग रखते हुए खरीददारी की.
दरअसल वीरवार को कर्फ्यू में ढील के दौरान जिला प्रशासन की उस वक्त चिंता बढ़ गई थी, जब खरीददारी के लिए लोगों के बीच मारामारी देखी गई थी. ऐसे में चौगान मैदान में मचे हड़कंप से सबक लेते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को नगर परिषद की मदद से बैरिकेट की व्यवस्था की. साथ ही सामाजिक दूरी को लेकर भी बेहतरीन व्यवस्था की गई हैं.
वहीं, चुने से बने सर्कल में रहकर ही लोगों ने खरीददारी की. मैदान में न तो भीड़ थी. साथ ही जो लोग आ भी रहे थे, वह भी बेहतर तरीके से एक दूसरे से दूरी बनाए हुए थे. शहर के अन्य हिस्सों में भी ज्यादा चहल कदमी नहीं थी. महत्वपूर्ण बात यह थी कि लोग वाहन की बजाय पैदल ही चौगान पहुंच रहे थे.
उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने कहा कि आज खरीददारी के लिए इंतजाम किए गए थे और इस बीच लोगों का पूर्ण सहयोग मिला. हालांकि दुकानें रोज खोलेंगी और लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. जो भी आवश्यक वस्तुएं हैं, वह सभी को मिलेंगी.
उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जो बुजुर्ग खरीदारी के लिए आ रहे हैं, वह हेल्पलाइन नंबर 1077 व जिलाधीश कार्यालय में अपना नंबर नोट करवा दें, ताकि उनके घर तक ही व्यवस्था पहुचाई जा सके, क्योंकि कोरोना के संक्रमण से बुजुर्गों को ज्यादा खतरा है.
ये भी पढ़ेंः जरूरी समान की होगी होम डिलीवरी, एक मंत्री संभालेगा एक जिला के जिम्मेदारी