नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है. प्रशासन ने घुन्नुघाट, मेडिकल कॉलेज ग्राउंड को स्थाई तौर पर वनवे कर दिया है.
बता दें कि रोड सेफ्टी क्लब के सुझाव पर स्थानीय प्रशासन ने शहर के कई हिस्से में ट्रैफिक वनवे करने का निर्णय लिया था. जिसके बाद कई स्थानों पर 15 दिनों के लिए वनवे ट्रायल के तौर पर शुरू किया था. ट्रायल के सफल होने पर प्रशासन ने शहर के कुछ हुस्सों में ट्रैफिक वनवे करने का निर्णय लिया है.
वहीं, सड़क सुरक्षा क्लब के अध्यक्ष विशाल तोमर ने कहा कि जाम समस्या के समाधान को लेकर क्लब लगातार कार्य कर रहा है. तोमर ने लोगों से शुरुआती चरण में वनवे को सफल बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: 27 दिसंबर को हिमाचल दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना का करेंगे शुभारंभ