सिरमौरः जिला के गिरी पार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई के जुआ धार में 7 दशक के बाद सड़क पहुंची है. इस सड़क को विधायक निधि से तैयार किया गया है. सड़क पर लगभग दस लाख रुपए खर्च किये गये है. जुआ धार के लोगों के सपनों को विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने 70 सालों के बाद अमली जामा पहनाया है.
यहां के लोगों को सड़क न होने के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. जुआ धार में सड़क पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.
लोगों का कहना है कि गांवों में कभी कोई बिमार पड़ जाता था तो उसे लगभग 2 घंटे के पैदल सफर से मिल्हा गांव उठाकर लाना पड़ता था. जिससे लोग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क के लिए विधायक हर्षवर्धन ठाकुर का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें : नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना से 2 लोगों की मौत, प्रदेश में मृतकों का कुल आंकड़ा पहुंचा 373
ये भी पढ़ें : भरमौर में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की अध्यक्षता