पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में सड़क की समस्या (Road problem in paonta sahib) को लेकर आए दिन लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मुख्य बाजार गीता भवन से लेकर जल शक्ति विभाग, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग से लेकर नेशनल हाईवे को जोड़ने वाली सड़क पर सही तरीके से टाइलें नहीं डालने के चलते लोगों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है.
दरअसल टाइलों से बनी इस खूबसूरत सड़क पर जल शक्ति विभाग द्वारा सीवरेज लाइन (Jal Shakti Department paonta sahib) बिछाई गई. इस दौरान ठेकेदार की जल्दबाजी के कारण सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल हुई, जिसके चलते यह सड़क महज एक सप्ताह में ही खराब हो गई. सड़क के बैठने से सीवरेज चैंबर ऊपर आ गए. इस दौरान लोगों में इस सड़क पर वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है. हैरानी की बात यह है कि सरकारी अधिकारियों की अनदेखी के कारण ठेकेदार ने इस सड़क से मिट्टी तक नहीं उठाई. आलम यह है कि स्कूल जाने वाले छात्रों, दफ्तर जाने वालों और बाजार जाने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
सबसे ज्यादा परेशानी तिब्बती मार्केट के व्यापारियों को हो रही है. सीवरेज डालने के कारण पिछले एक महीने से दुकानें बंद होने के कारण दुकानदारों का आर्थिकी काफी प्रभावित हो रही है. वहीं, इस मामले में जब जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरशद रहमान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि होली मोहल्ला के दौरान इस सड़क का निर्माण किया गया था. जल्दबाजी के कारण सड़क की गुणवत्ता में फर्क पड़ा है. उन्होंने कहा कि सड़क पर कुछ चैंबर भी ऊपर आ गए हैं और सड़क भी बैठ गई है. उन्होंने ठेकेदार को जल्द से जल्द रिपेयर करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: करोट गांव में सड़क समस्या को लेकर ग्रामीणों ने DC बिलासपुर को सौंपा ज्ञापन, दी ये चेतावनी