नाहन: सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण ठंड काफी अधिक बढ़ गई है. जिले के विभिन्न मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी है. लिहाजा रोजमर्रा के काम करने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बारिश होने के कारण जहां ठंड में इजाफा हुआ है. वहीं, जिला के निचले इलाकों में पिछले 2 दिनों से कोहरे ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोहरा पड़ने के कारण जन जीवन पर गहरा असर पड़ा है. विशेषकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
जिला में कोहरा बना समस्या
ग्रामीण इलाकों में लोगों को पशुओं के लिए चारा लाने और रोजमर्रा के काम करने में मुश्किलें आ रही है. शहरों में भी लोगों को अपने कामकाज करने और ड्यूटी पर जाने में परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी भी काफी कम होती है, जिस कारण वाहनों को चलाने में भी परेशानी हो रही है. कुल मिलाकर सिरमौर जिला के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए परेशानी ज्यादा बढ़ी है.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठगों ने दोस्ती की आड़ में बिछाया भरोसे का जाल, मुनाफे के लालच में व्यापारी ने लुटाए 85 लाख