पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की धज्जियां उड़ रही हैं. आलम ये है कि शहर के बद्रीपुर पंचायत व डिग्री कॉलेज क्षेत्र में गंदगी के ढेर नजर आ रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं, वो यहां बिल्कुल खत्म हो चुका है. करोड़ों का बजट सरकार स्वच्छता के लिए दे रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों व पंचायत की लापरवाही से स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लग रहा है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि गंदगी से बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है. साथ ही युवा कॉलेज में पढ़ाई करने जाते है, तो उनकों परेशानी का सामना करना पड़ता है.