ETV Bharat / city

जनजातीय दर्जे की मांग को लेकर हाटी समुदाय का प्रदर्शन, कहा: आश्वासन नहीं, अब हक चाहिए - सिरमौरी का गिरी पार इलाका

केंद्रीय हाटी समिति के आह्वान पर बुधवार को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में गिरी पार हाटी समिति द्वारा सांकेतिक (Hatti community protest in paonta sahib) धरना दिया गया. इस दौरान महिलाओं का हुजूम युवा और बुजुर्ग अपने पहाड़ी पहनावा के साथ सड़कों पर उतरे, ओर पावटा अग्रसेन चौक से लेकर मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी भी की. यहां से स्पष्ट संदेश दिया कि यदि हाटी क्षेत्र को जनजातीय क्षेत्र घोषित नहीं किया गया, तो आने वाले चुनाव का बहिष्कार होगा और नेताओं को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा.

Hati community of Paonta
पांवटा का हाटी समुदाय
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:08 PM IST

पांवटा साहिब: हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र (Tribal status to Hati community) का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को पांवटा साहिब में हजारों की संख्या में लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन (Hatti community protest in paonta sahib) किया. लोगों ने देश और प्रदेश की सरकार को सीधा संदेश दिया की अगर काम नहीं, तो वोट नहीं. एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने दो टूक कहा कि अब हाटी समुदाय के लोग झांसे में नहीं आएंगे. लोगों ने कहा कि 5 दशकों तक हाटी के लोगों के धैर्य की परीक्षा ली गई है.

Hatti community protest in paonta sahib
सांकेतिक प्रदर्शन करती महिलाएं.

प्रवक्ता ओम प्रकाश चौहान ने देश और प्रदेश की सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें उनका हक दिया जाए, अन्यथा उन्हें राजनेताओं की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि गिरी पार हाटी क्षेत्र के लोग पिछले 5 दशकों से इस पिछड़े क्षेत्र को ट्राइबल स्टेटस देने की मांग कर रहे हैं. गिरी पार क्षेत्र से लगते उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को 1967 में ट्राइबल स्टेटस मिल चुका है, लेकिन सभी समानताएं होने के बावजूद भी गिरी पार हाटी क्षेत्र (Giripar area of sirmaur) को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं मिल पाया है.

हाटी समुदाय.

ट्राइबल स्टेटस के लिए लोग पिछले 5 दशकों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर लोगों के हाथ सिर्फ आश्वासन ही लगा हैं. जनजातीय मामलों के मंत्रालय के पास समस्त औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद भी लोगों के हाथ सिर्फ आश्वासन ही लग रहे हैं. लिहाजा अब क्षेत्र के लोगों में उबाल है और लोगों ने घर से सड़क और सड़क से संसद तक हक की लड़ाई लड़ने का निश्चय कर लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने यदि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया, तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.

Hatti community protest in paonta sahib
पांवटा साहिब में हाटी समुदाय का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में साहसिक गतिविधियां बहाल करने की मांग, कांग्रेस ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

पांवटा साहिब: हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र (Tribal status to Hati community) का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को पांवटा साहिब में हजारों की संख्या में लोगों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन (Hatti community protest in paonta sahib) किया. लोगों ने देश और प्रदेश की सरकार को सीधा संदेश दिया की अगर काम नहीं, तो वोट नहीं. एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लोगों ने दो टूक कहा कि अब हाटी समुदाय के लोग झांसे में नहीं आएंगे. लोगों ने कहा कि 5 दशकों तक हाटी के लोगों के धैर्य की परीक्षा ली गई है.

Hatti community protest in paonta sahib
सांकेतिक प्रदर्शन करती महिलाएं.

प्रवक्ता ओम प्रकाश चौहान ने देश और प्रदेश की सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें उनका हक दिया जाए, अन्यथा उन्हें राजनेताओं की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि गिरी पार हाटी क्षेत्र के लोग पिछले 5 दशकों से इस पिछड़े क्षेत्र को ट्राइबल स्टेटस देने की मांग कर रहे हैं. गिरी पार क्षेत्र से लगते उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र को 1967 में ट्राइबल स्टेटस मिल चुका है, लेकिन सभी समानताएं होने के बावजूद भी गिरी पार हाटी क्षेत्र (Giripar area of sirmaur) को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा नहीं मिल पाया है.

हाटी समुदाय.

ट्राइबल स्टेटस के लिए लोग पिछले 5 दशकों से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन राजनीतिक तौर पर लोगों के हाथ सिर्फ आश्वासन ही लगा हैं. जनजातीय मामलों के मंत्रालय के पास समस्त औपचारिकताएं पूरी होने के बावजूद भी लोगों के हाथ सिर्फ आश्वासन ही लग रहे हैं. लिहाजा अब क्षेत्र के लोगों में उबाल है और लोगों ने घर से सड़क और सड़क से संसद तक हक की लड़ाई लड़ने का निश्चय कर लिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने यदि समय रहते मांगों को पूरा नहीं किया, तो आने वाले दिनों में प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.

Hatti community protest in paonta sahib
पांवटा साहिब में हाटी समुदाय का प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में साहसिक गतिविधियां बहाल करने की मांग, कांग्रेस ने प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.