पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बंदर ने एक युवती पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसे पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया. जब युवती अस्पताल पहुंची तो अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन ही नहीं मिला जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया.
बता दें कि पांवटा साहिब में सोमवार को एक युवती को बंदर ने नोंच लिया था और उसे पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने के कारण लड़की घंटों अस्पताल कैंपस में तड़पती रही लेकिन रोगी कल्याण समिति एंटी रैबीज इंजेक्शन मुहैया नहीं करवा पाई.
बता दें कि रोगी कल्याण समिति ने लाखों रुपये का बजट आपातकालीन दवाओं को खरीदने के लिए रखा होता है लेकिन पांवटा में उस बजट को इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यहीं नहीं कुछ दिन पहले भी एक बच्चे को कुत्ते के काटने की वजह से सिविल अस्पताल लाया गया था लेकिन एंटी रेबीज इंजेक्शन न होने के कारण उस बच्चे को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं, एसएमओ व अध्यक्ष रोगी कल्याण समीति पांवटा अस्पताल संजीव सहगल ने माना की कुछ समय से एंटी रेबीज इंजेक्शन सप्लाई ही नहीं आ रही हैं.
इस बारे में रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एम एल आर वर्मा ने कहा कि अगर आपातकालीन में कोई दवा खत्म है और खरीदनी पड़े तो रोगी कल्याण समिति को खरीदनी चाहिए. वह इस बारे में सिविल अस्पताल इंचार्ज से बात करेंगे.
ये भी पढ़ें: PMVY से महिलाओं-शिशुओं का सही पोषण, कुल्लू में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को मिल चुके हैं 4.90 करोड़