राजगढ़/सिरमौरः विधानसभा क्षेत्र पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने जिला सिरमौर के राजगढ़ के वार्ड 4 के नेहरू मैदान में चिल्ड्रन पार्क और ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया. इस पार्क के बनने से बच्चों को जहां मनोरंजन के लिए अपना साझा स्थान मिलेगा वहीं, ओपन एयर जिम की मदद से खुद को फिट रखने के लिए कसरत भी की जा सकेगी.
वहीं, विधायक रीना कश्यप ने कहा कि 15 लाख की लागत से यह पार्क बनकर तैयार हुआ है. लोगों द्वारा इस पार्क की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी. इसी को देखते हुए पार्क बनाया गया है. उन्होंने कहा कि खाली समय में बच्चे अब पार्क में खेलकर अपने समय का सदुपयोग कर सकेंगे.
मनोरंजन के साथ व्यायाम भी
पच्छाद विधायक ने कहा कि राजगढ़ में इससे पहले बच्चों को खेलने के लिए कोई सुविधा नहीं थी और इसलिए नगर पंचायत द्वारा नेहरू मैदान में चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाया गया है. विधायक रीना कश्यप ने नगर पंचायत के सभी लोगों को पार्क बनने की बधाई दी और कहा कि यह पार्क के साथ ओपन जिम भी है और यहां बच्चो को मनोरंजन के साथ-साथ व्यायाम करने की सुविधा भी मुहैया करवाई गई है.
सीवरेज की समस्या से मिलेगी निजात
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नगर पंचायत राजगढ़ का चहुंमुखी विकास हो रहा है. राजगढ़ में जल्द ही लोगों को पार्किंग की सुविधा भी मिलने जाएगी. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजगढ़ की सीवरेज की समस्या के लिए 21 करोड़ की सौगात दी थी और 5 दिसम्बर को वह इसका ऑनलाइन शिलन्यास करेंगे. रीना कश्यप ने मैदान में लाइटों के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्र न करने का निर्णय उचित एवं सामयिक: धूमल
ये भी पढ़ें- निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष