पांवटा साहिबः सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र में इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के लोगों ने विभाग को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया है लेकिन कोई समस्या का समाधान ना होने के कारण अब महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. महिलाओं ने हिमाचल सरकार व आईपीएस विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
महिलाओं ने बताया कि पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने के कारण अन्य कई काम भी रुक रहे हैं. उन्होंने कि इन दिनों बरसात का मौसम है और प्राकृतिक स्रोत का जल भी दूषित रहता है, जिससे उनकी परेशानियां और अधिक बढ़ गई है.
बता दें नलजल योजना लंबे समय से ठप पड़ी हुई है. पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर होना पड़ रहा है. महिलाओं ने कहा कि महिलाओं ने कहा कि शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. यही नहीं दौरे में आए सीएम जयराम ठाकुर को क्षेत्र के सभी लोगों ने एकजुट होकर इस समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन आश्वासन के बाद उस पर भी कोई कार्रवाई अभी तक नजर नहीं आ रही है ऐसे में क्षेत्र के लोग प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे.
ये भी पढ़ें- PHC टुटू में 3 सालों से धूल फांक रही एक्सरे मशीन, मरीजों को झेलनी पड़ रही परेशानियां