पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक व्यक्ति से 7.3 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पांवटा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की पहचान बंटी के रूप में हुई है.
बता दें कि पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि पांवटा साहिब के देवी नगर में बंटी चिट्टे का व्यापार कर रहा है. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंटी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया.
वहीं, डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पांवटा थाना पुलिस ने एक आरोपी को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विदेशों में कार्यरत प्रदेश के पेशेवर युवा करें राज्य के विकास में योगदानः मुख्यमंत्री