ETV Bharat / city

सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल - पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत नवादा क्षेत्र में मानपुर देवड़ा सड़क मार्ग पर एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 2 युवक घायल हो गए, जिसमें एक युवक की पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक युवक अस्पताल में भर्ती है.

tractor accident in sirmaur
सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:02 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार को पांवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत नवादा क्षेत्र में मानपुर देवड़ा सड़क मार्ग पर पेश आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घनाग्रस्त ट्रैक्टर में दो युवक सवार थे.

बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. हालांकि सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा. हादसे में 2 युवक घायल हो गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) में युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य युवक का पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं, इस मामले पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur Singh) ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसा किस कारण पेश आया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

नाहन: सिरमौर जिले में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया. दुर्घटना के कारणों को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार को पांवटा साहिब पुलिस थाना के अंतर्गत नवादा क्षेत्र में मानपुर देवड़ा सड़क मार्ग पर पेश आया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घनाग्रस्त ट्रैक्टर में दो युवक सवार थे.

बताया जा रहा है कि संबंधित क्षेत्र में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. हालांकि सही कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा. हादसे में 2 युवक घायल हो गए, जिसमें से एक युवक की मौत हो गई. पांवटा साहिब सिविल अस्पताल (Paonta Sahib Civil Hospital) में युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जिसकी पहचान सचिन कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नवादा के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य युवक का पांवटा साहिब अस्पताल में उपचार चल रहा है.

वहीं, इस मामले पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह (Paonta Sahib DSP Veer Bahadur Singh) ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसा किस कारण पेश आया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नर समुदाय की समस्या सुनने खुद मंच से उतरे न्यायाधीश, मौके पर ही अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में नहीं उठाया जा रहा गीला और सूखा कचरा अलग-अलग, नगर परिषद ने उठाया ये कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.