नाहन : जिला में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिला सिरमौर में बुधवार देर रात पांवटा साहिब में पेड क्वारंटाइन में रह रहा 53 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके बाद संबंधित व्यक्ति को देर रात ही त्रिलोकपुर कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से होटल में रह रहे लोगों की भी एहतिहात के तौर पर सैंपलिंग करवाई जा रही है.
गुरुवार को मीडिया को जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि पांवटा साहिब में पेड क्वारंटाइन किए हुआ एक 53 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री अमदाबाद की है. पॉजिटिव पाए गए उक्त व्यक्ति को देर रात ही त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा चुका है.
डीसी ने बताया कि होटल में जितने भी लोग हैं, उन सभी की टेस्टिंग करवाई जा रही है. डीसी ने बताया कि बीते दिन सिरमौर जिला से कुल 85 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 83 नए और 2 फॉलोअप सैंपल जांच के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज में भेजे गए थे. इन सैंपलों में 83 नए सैंपल में से 82 नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 1 सैंपल पॉजिटिव पाया गया है.
वहीं, दो फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. इन दोनों व्यक्तियों की उम्र 23 और 29 वर्ष है, जिनका उपचार सराहां के कोविड सेंटर में किया जा रहा था. इन दोनों व्यक्तियों को 10 दिनों के बाद घर भेजा जा रहा है. ठीक होने पर गुरुवार को दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है. अब जिला में कोरोना के 13 मामले एक्टिव रह गए हैं.
ये भी पढ़ें : कुल्लू में 54 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना, कैंसर की बीमारी से जूझ रहा पीड़ित