पांवटा साहिबः जिला सिरमौर में नशा तस्करों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. पूरूवाला थाना क्षेत्र के अंर्तगत पुलिस ने 229 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान चंद्र कुमार उम्र 52 वर्ष निवासी दुगाना कमराऊ के रूप में हुई है.
बता दें कि पुलिस टीम को काफी समय से सूचना मिली रही थी कि इस इलाके चरस की तस्करी हो रही है. जिसपर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. डीएसपी सोमदत्त ने मामले की पुष्टि की है. डीएसपी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की आगामी कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेः छात्रा से छेड़छाड़ मामले में आरोपी टीचर ने HC का दरवाजा खटखटाया, 19 फरवरी को होगी सुनवाई