नाहनः छात्र संगठन एनएसयूआई ने जिला के दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में अध्यापकों के खाली पड़े पदों को लेकर नाराजगी जताई है. इस सिलसिले में एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन के प्रदेश सचिव धनवीर सिंह के नेतृत्व में डीसी सिरमौर से मिला.
अध्यापकों के खाली पड़े पदों को भरने की मांग
छात्र संगठन ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भेजा. ज्ञापन के माध्यम से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले दुर्गम क्षेत्र के कफोटा व जामना स्कूलों में अध्यापकों के लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की है.
छात्रों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव धनवीर सिंह ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कफोटा स्कूल 20 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. यहां 2018 से कॉमर्स व साइंस विभाग का कोई शिक्षक ही नहीं है, जिसके चलते स्कूल में इन विषयों के दाखिले ही बंद करने पड़े. ऐसे में निराश होकर छात्रों को नाहन या पांवटा साहिब जाना पड़ रहा है.
इसी तरह जामना स्कूल में भी कई पद अध्यापकों के खाली पड़े हैं. उन्होंने कहा कि नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही यहां अध्यापकों की कमी को अविलंब पूरा किया जाए. साथ ही उन्होंने सीएम से शिलाई विधानसभा क्षेत्र में भी ध्यान देने की मांग की है.
मांग पूरी न होने पर सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन
एनएसयूआई ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा कि यदि सरकार अध्यापकों के खाली पड़े पदों को नहीं भरती हैं, तो विवश होकर छात्रों को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ेगा.
ये भी पढ़े :- हिमाचल में अभी लॉकडाउन लगाना संभव नहीं