राजगढ़ः पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को लेकर न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक राजगढ़ ने एसडीएम नरेश वर्मा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम को ज्ञापन भेजा.
इस ज्ञापन के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम में आने वाले कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया कि न्यू पेंशन स्कीम को खत्म करके पुरानी पेंशन प्रणाली को लागू किया जाएं. न्यू पेंशन प्रणाली में खामियां होने के चलते कर्मचारियों का पैसा निजी कंपनियों या शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है, जोकि बहुत जोखिमों के अधीन है.
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ का कहना है कि रिटायर हो रहे कर्मचारी को सिर्फ नाम मात्र पेंशन मिल रही है, जिससे घर के राशन का गुजारा हो पाना भी बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि इस ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से अनुरोध किया गया है कि 2009 के केंद्र के लाभ प्रदेश में भी लागू किए जाएं.
न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उनको जितनी पेंशन लग रही है, उससे तो दो वक्त की रोटी का भी गुजारा हो पाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि पूरा जीवन नौकरी करने के बाद बुढ़ापे के कठिन समय में इतनी कम पेंशन से जीवन यापन कैसे होगा.