नाहनः युवा कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है और युवाओं की भागीदारी आज हर क्षेत्र में हैं. युवा मतदान के क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी पूर्ण रूप से दे सके. इसी मुहीम को लेकर शनिवार को नाहन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया.
यह समारोह सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में आयोजित किया गया. समारोह की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ.राज कृष्ण परुथी ने की. इस दिवस पर मतदाताओं व विशेषकर नव मतदाताओं को मत के अधिकार के बारे में बताया और जागरुक भी किया गया.
वहीं, मुख्य अतिथी के रूप पहुंचे डॉ. राज कृष्ण परुथी ने कहा कि युवाओं को जागरूक करने की आवश्यकता हैं. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मतों का देश हित में प्रयोग करे. उपायुक्त ने बताया कि मताधिकार के प्रयोग व चुनाव प्रक्रिया के बारे में लोगों व खासतौर पर नव मतदाताओं को जागरूक किया गया है, ताकि सभी लोग ठीक से अपने इस अधिकार का प्रयोग कर सकें.
ये भी पढे़ः धर्मशाला स्टेडियम पहुंचे स्टीव वॉ, महिला खिलाड़ियों के साथ खेला क्रिकेट