ETV Bharat / city

मतदाता दिवस पर वर्चुअल सुना गया मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश, नए मतदाताओं से की गई ये अपील - जिला मुख्यालय नाहन

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिए गए. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश सुनाया गया. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

National Voters Day celebrated in Nahan
फोटो.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 6:45 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिए गए. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश सुनाया गया. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

युवा-युवतियों को पहचान पत्र दिए

इस मौके पर डीसी सिरमौर ने करीब एक दर्जन हाल ही में 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा-युवतियों को पहचान पत्र वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी सुनाया गया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर ने कहा कि लोकतंत्र ने जो अधिकार जनता को दिया है, उसका इस्तेमाल अवश्य करें और अपना मत समय पर बनवा लें.

वीडियो.

पहचान पत्र प्राप्त करने पर जताई खुशी

वहीं, मतदाता दिवस पर पहचान पत्र प्राप्त करने के बाद युवतियों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब वह भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि अब भविष्य में वह अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करके सुदृढ़ लोकतंत्र बनाने में अपना सहयोग देंगी.

मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ

कार्यक्रम में डीसी सिरमौर ने सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, जाति वर्ग, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

नाहनः सिरमौर जिला में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं को पहचान पत्र दिए गए. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश सुनाया गया. दरअसल जिला मुख्यालय नाहन में 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

युवा-युवतियों को पहचान पत्र दिए

इस मौके पर डीसी सिरमौर ने करीब एक दर्जन हाल ही में 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा-युवतियों को पहचान पत्र वितरित किए. कार्यक्रम के दौरान एलईडी के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश भी सुनाया गया. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर ने कहा कि लोकतंत्र ने जो अधिकार जनता को दिया है, उसका इस्तेमाल अवश्य करें और अपना मत समय पर बनवा लें.

वीडियो.

पहचान पत्र प्राप्त करने पर जताई खुशी

वहीं, मतदाता दिवस पर पहचान पत्र प्राप्त करने के बाद युवतियों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब वह भी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि अब भविष्य में वह अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करके सुदृढ़ लोकतंत्र बनाने में अपना सहयोग देंगी.

मताधिकार का प्रयोग करने दिलाई शपथ

कार्यक्रम में डीसी सिरमौर ने सभी को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, जाति वर्ग, समुदाय, भाषा व अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में शपथ भी दिलाई.

ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.