ETV Bharat / city

NH-707 के चौड़ीकरण के लिए मिली सैद्धांतिक मंजूरी, बागवानों को मिलेगी ये सुविधा - NH 707 होगा डबल लेन

राष्ट्रीय राजमार्ग-707 को चौड़ीकरण को लेकर देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिससे करीब 22.42 हेक्टेयर वन भूमि का एनएच प्राधिकरण को स्थानांतरण किया जाएगा और सड़क निर्माण में करीब 742 पेड़-पौधे काटे जाएंगे.

national highway 707 will be double lane in paonta sahib
NH 707
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:04 PM IST

पांवटा साहिब : पांवटा-शिलाई-गुम्मा-रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग-707 डबल लेन होगा, क्योंकि वन विभाग से इसको हरी झंडी मिल गई हैं. चौड़ीकरण के दौरान करीब 22.42 हेक्टेयर वन भूमि का एनएच प्राधिकरण को स्थानांतरण किया जाएगा और सड़क निर्माण में करीब 742 पेड़-पौधे काटे जाएंगे.

बता दें कि एनएच पर डबल लेन बनने से शिमला और सिरमौर के बागवानों, खनन व्यवसायियों समेत लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और बागवान सेब और अन्य फलों समेत सब्जियों को शीघ्र मंडियों तक पहुंचा सकेंगे.

वीडियो.

पिछले कई सालों से विचाराधीन एनएच चौड़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी ना मिलने पर कार्य अधर में लटका हुआ था. वन विभाग और नेशनल हाईवे प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से अब देहरादून से सैद्धांतिक मंजूरी मिल पाई है.

डीएफओ कुनाण अंग्रीश ने कहा कि एनएच-707 मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिससे अब भूमि स्थानांतरण का कार्य आसान होगा. राजमार्ग-707 पर भूस्खलन होने से कई गांवों का संपर्क टूट जाता था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों दो महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

पांवटा साहिब : पांवटा-शिलाई-गुम्मा-रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग-707 डबल लेन होगा, क्योंकि वन विभाग से इसको हरी झंडी मिल गई हैं. चौड़ीकरण के दौरान करीब 22.42 हेक्टेयर वन भूमि का एनएच प्राधिकरण को स्थानांतरण किया जाएगा और सड़क निर्माण में करीब 742 पेड़-पौधे काटे जाएंगे.

बता दें कि एनएच पर डबल लेन बनने से शिमला और सिरमौर के बागवानों, खनन व्यवसायियों समेत लाखों लोगों को लाभ मिलेगा और बागवान सेब और अन्य फलों समेत सब्जियों को शीघ्र मंडियों तक पहुंचा सकेंगे.

वीडियो.

पिछले कई सालों से विचाराधीन एनएच चौड़ीकरण जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी ना मिलने पर कार्य अधर में लटका हुआ था. वन विभाग और नेशनल हाईवे प्राधिकरण के संयुक्त प्रयासों से अब देहरादून से सैद्धांतिक मंजूरी मिल पाई है.

डीएफओ कुनाण अंग्रीश ने कहा कि एनएच-707 मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है, जिससे अब भूमि स्थानांतरण का कार्य आसान होगा. राजमार्ग-707 पर भूस्खलन होने से कई गांवों का संपर्क टूट जाता था, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें: नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों दो महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.