पावंटा साहिब: हिमाचल की शान नाटी किंग कुलदीप शर्मा का शनिवार को 'कार बेलिया पहाड़ी' गाना लॉन्च किया गया है. इसी बीच कुलदीप शर्मा पत्रकारों से रूबरू हुए और बताया कि उनको इस मुकाम पर पहुंचाने वाली उनकी पत्नी के नाम पर ये वीडियो उन्होंने बनाई है.
नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया की आज नया पहाड़ी वीडियो लांच हो रहा है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इस वीडियो की लॉन्चिंग और शूटिंग पूरी जिला सिरमौर के रेणुका में हुई है. उन्होंने बताया कि हर बार नए गाने बनाने के लिए एडिटर और कैमरामैन अन्य जिलों से लाने पड़ते थे, जबकि एडिटिंग चंडीगढ़ में करवानी पढ़ती थी. ऐसे में खर्चा बहुत ज्यादा आ रहा था, इसलिए उनकी पत्नी, लोकल एडिटर और कैमरामैन के सहयोग से इस गाने को पूरा किया गया है.
हिमाचल और उत्तराखंड के लोगों की धड़कन कुलदीप शर्मा की पहाड़ी एलबम लॉन्च होने से स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आज शाम कुलदीप शर्मा की कारवेली पहाड़ी गाना में शहर के एडिटर और कैमरामैन की प्रतिभाएं नगर आएंगी.
ये भी पढ़ें: डरोह में बोले मुख्यमंत्री, धर्मशाला में बनेगा DIG इंटेलिजेंस एंड सिक्योरिटी ऑफिस