ETV Bharat / city

नाहन मेडिकल काॅलेज को जल्द मिल सकती है ऑर्थो टेबल की सुविधा,  मरीजों को होगी राहत

डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. दरअसल मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो टेबल की डिमांड लंबे अरसे से चली आ रही है, जिसके चलते अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बाबत एक प्रपोजल तैयार कर उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को ऑर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

नाहन मेडिकल काॅलेज
नाहन मेडिकल काॅलेज
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 11:36 AM IST

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ऑपरेशन थियेटर के लिए ऑर्थो टेबल की भी सुविधा उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास में जुट गया है.

दरअसल मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो टेबल की डिमांड लंबे अरसे से चली आ रही है, जिसके चलते अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बाबत एक प्रपोजल तैयार कर उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को ऑर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में आर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते अधिकतर मामलों में हड्डी से संबंधित गंभीर रोगों के लिए मरीजों को बाहरी राज्यों में रूख करना पड़ता है. यदि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा भेजी जा रही प्रपोजल को मंजूरी मिलती है, तो ऑर्थो टेबल के मिलने के बाद हड्डी से संबंधित मरीजों के ऑपरेशन यहां पर बेहतर ढंग से हो सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज नाहन के एमएस डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि आर्थो टेबल की कमी को ध्यान में लाया गया है और यह काफी पुरानी डिमांड है, जिसे पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऑर्थो टेबल की डिमांड को उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द फंडिंग हो सके, क्योंकि यह कॉस्टली आइटम है. उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि रीढ़ की हड्डी व मल्टीपल फ्रैक्चर से संबंधित गंभीर रोगियो को इलाज यहीं संभव हो सके.

कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज नाहन में हड्डी से संबंधित ऑपरेशन होने पर मरीजों को अव्वल दर्जे का उपचार देने के लिए प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है. अब देखना यह होगा कि कब तक मेडिकल कॉलेज को यह सुविधा मिल सकेगी.

नाहन: डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ऑपरेशन थियेटर के लिए ऑर्थो टेबल की भी सुविधा उपलब्ध करवाने के हरसंभव प्रयास में जुट गया है.

दरअसल मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो टेबल की डिमांड लंबे अरसे से चली आ रही है, जिसके चलते अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस बाबत एक प्रपोजल तैयार कर उच्चाधिकारियों के समक्ष रखने जा रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज को ऑर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में आर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, जिसके चलते अधिकतर मामलों में हड्डी से संबंधित गंभीर रोगों के लिए मरीजों को बाहरी राज्यों में रूख करना पड़ता है. यदि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा भेजी जा रही प्रपोजल को मंजूरी मिलती है, तो ऑर्थो टेबल के मिलने के बाद हड्डी से संबंधित मरीजों के ऑपरेशन यहां पर बेहतर ढंग से हो सकेंगे.

वीडियो रिपोर्ट

मेडिकल कॉलेज नाहन के एमएस डॉ. निर्दोष भारद्वाज ने बताया कि आर्थो टेबल की कमी को ध्यान में लाया गया है और यह काफी पुरानी डिमांड है, जिसे पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऑर्थो टेबल की डिमांड को उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द फंडिंग हो सके, क्योंकि यह कॉस्टली आइटम है. उम्मीद है कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो टेबल की सुविधा उपलब्ध होगी, ताकि रीढ़ की हड्डी व मल्टीपल फ्रैक्चर से संबंधित गंभीर रोगियो को इलाज यहीं संभव हो सके.

कुल मिलाकर मेडिकल कॉलेज नाहन में हड्डी से संबंधित ऑपरेशन होने पर मरीजों को अव्वल दर्जे का उपचार देने के लिए प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है. अब देखना यह होगा कि कब तक मेडिकल कॉलेज को यह सुविधा मिल सकेगी.

Last Updated : Sep 24, 2020, 11:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.