नाहनः सिरमौर जिला में कोरोना के मामलों को देखते हुए अब मेडिकल कॉलेज नाहन में भी सुरक्षा के प्रबंध बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल में बने कोरोना सैंपलिंग संग्रह केंद्र में सेनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है.
दरअसल इस टनल में सभी लोग सेनिटाइज होकर ही अंदर या बाहर जाएंगे. कोरोना सैंपलिंग संग्रह के लिए यहां पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. साथ ही आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है. अब इस टनल के बन जाने से यहां कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को अधिक सुरक्षा मिलेगी.
वहीं, मरीज भी पूरी तरह से सेनेटाइज होकर ही जा पाएंगे. कोविड-19 के सेंटर प्रभारी डॉ श्याम कौशिक ने बताया कि कोरोना को देखते हुए अब नाहन के इस सैंपलिंग कलेक्शन सेंटर में यह सैनिटाइजिंग टनल स्थापित की गई है.
सुरक्षा के मद्देनजर हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. बता दें कि इस टनल में ऑटोमेटिक रूप से व्यक्ति पूरा सेनेटाइज हो जाएगा और इसके स्थापित होने से स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरीजों को भी सुरक्षा मिलेगी.