पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में नगर कीर्तन व होली मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि गुरु की नगरी पांवटा साहिब में नगर कीर्तन के दौरान हजारों की संख्या में संगत पहुंचती हैं. जिनका रहन-सहन और लंगर गुरुद्वारा प्रबंधक द्वारा आयोजित किया जाता है.
नगर कीर्तन के दौरान पंजाब, हरियाणा दिल्ली उत्तराखंड कई राज्यों से संगत गुरुद्वारा में शीश नवाने के लिए पहुंचती हैं. मान्यता है कि शीश झुकाने से ही लोगों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर जागीर सिंह ने बताया कि 8 मार्च को पांवटा गुरुद्वारा से लेकर बद्रीपुर तक नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. जो कि सुबह से शुरू होकर शाम को वापस गुरुद्वारा में पहुंचेगा.
9 मार्च को कवि दरबार का आयोजन किया जाएगा जिसमें दूर-दूर से कवियों को बुलाया गया है. 10 मार्च को होली का रंग चढ़ाया जाएगा. यहां पर पहुंची संगतों का रहन-सहन और लंगर की व्यस्था गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कर रही है.
ये भी पढ़ें: बजट स्पेशल: आर्थिकी सुधारने को जल विद्युत-पर्यटन-हॉर्टिकल्चर पर फोकस करे सरकार