ETV Bharat / city

पांवटा साहिब के पुराने डंपिंग साइट की बदलेगी अब तस्वीर, यमुना तट की भी सुधरेगी हालत - etv bharat himachal pradesh

पांवटा साहिब (Municipal Council Paonta Sahib) में यमुना नदी के साथ बनी डंपिंग साइट के सुधारीकरण के लिए नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी (Paonta Sahib reformation dumping site ) है. इसके लिए डंपिंग साइट के चारों तरफ फूल और फलदार पौधे (beautification of Paonta Sahib old dumping site) लगाए जाएंगे ताकि लोगों को साफ वातावरण मिल सके साथ ही घूमने के लिए एक पार्क भी बनाया जाएगा.

Municipal Council Paonta Sahib
पांवटा के पुराने डंपिंग साइट की बदलेगी अब तस्वीर
author img

By

Published : May 12, 2022, 12:52 PM IST

पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब (Municipal Council Paonta Sahib) यमुना नदी के किनारे बनी पुरानी डंपिंग साइट को चार चांद लगाने के लिए स्पेशल रणनीति तैयार कर रहा (Paonta Sahib reformation dumping site ) है. जिससे यमुना नदी के चारों तरफ साफ-सुथरा वातावरण रहे इसके लिए डंपिंग साइट के चारों तरफ पौधे लगाए जाएंगे. जिससे लोगों को भी अच्छा वातावरण मिलेगा. साथ ही लोगों के लिए यहां एक पार्क की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि यमुना के किनारे बनी पुरानी डंपिंग साइट को साफ सुथरा (beautification of Paonta Sahib old dumping site) बनाया जा रहा है. बद्दी की एक कंपनी के साथ नगर परिषद द्वारा एमओयू साइन किया गया है ताकि यमुना किनारे फैली पॉलिथीन और गंदगी को उठाया जा सके. उसके बाद यहां पर कई हजारों पौधे लगाए जाएंगे, ताकि यहां का वातावरण साफ सुथरा बन सके और आसपास के लोगों को भी गंदगी और बदबू से निजात मिल सके.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर. (वीडियो)

गौर हो कि यमुना नदी में सैकड़ों की तादात में लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं अब यमुना तट को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है. यहां पर प्लांटेशन की जाएगी. इसके अलावा फूल और फलदार पौधे लगाए जाएंगे. सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा ताकि यमुना तट के समीप साफ सुथरा वातावरण लोगों को घूमने के लिए मिल सके.

पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब (Municipal Council Paonta Sahib) यमुना नदी के किनारे बनी पुरानी डंपिंग साइट को चार चांद लगाने के लिए स्पेशल रणनीति तैयार कर रहा (Paonta Sahib reformation dumping site ) है. जिससे यमुना नदी के चारों तरफ साफ-सुथरा वातावरण रहे इसके लिए डंपिंग साइट के चारों तरफ पौधे लगाए जाएंगे. जिससे लोगों को भी अच्छा वातावरण मिलेगा. साथ ही लोगों के लिए यहां एक पार्क की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने बताया कि स्वच्छता को लेकर नगर परिषद ने कमर कस ली है. उन्होंने कहा कि यमुना के किनारे बनी पुरानी डंपिंग साइट को साफ सुथरा (beautification of Paonta Sahib old dumping site) बनाया जा रहा है. बद्दी की एक कंपनी के साथ नगर परिषद द्वारा एमओयू साइन किया गया है ताकि यमुना किनारे फैली पॉलिथीन और गंदगी को उठाया जा सके. उसके बाद यहां पर कई हजारों पौधे लगाए जाएंगे, ताकि यहां का वातावरण साफ सुथरा बन सके और आसपास के लोगों को भी गंदगी और बदबू से निजात मिल सके.

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर. (वीडियो)

गौर हो कि यमुना नदी में सैकड़ों की तादात में लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं अब यमुना तट को सुंदर बनाने के लिए नगर परिषद द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है. यहां पर प्लांटेशन की जाएगी. इसके अलावा फूल और फलदार पौधे लगाए जाएंगे. सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा ताकि यमुना तट के समीप साफ सुथरा वातावरण लोगों को घूमने के लिए मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.