नाहन: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति से श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से (Renuka Ji Assembly Constituency) कांग्रेस के युवा विधायक विनय कुमार का राजनीतिक कद बढ़ा है. कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए विधायक विनय कुमार ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त किया है. साथ ही नियुक्ति के पहले ही दिन जनसंपर्क अभियान के दौरान विनय कुमार ने रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को झटका दिया है. यहां करीब 1 दर्जन परिवार भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए है.
दरअसल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (Himachal Pradesh Congress Committee) नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार ने श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लानाचेता, ग्राम पंचायत चोकर व नोहराधार पंचायत के सीमावर्ती इलाकों में (Renuka Ji MLA Vinay Kumar) जनसंपर्क अभियान चलाया. विधायक को नई जिम्मेदारी मिलने से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार का ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, इस बीच विधायक विनय कुमार ने तीन पंचायतों लानाचेता, चोकर व नोहराधार के क्षेत्र को जोड़ती हुई गवालियों से पनारा सड़क मार्ग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया.
विधायक विनय कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में 'विधायक जनता के द्वार' कार्यक्रम के तहत वह क्षेत्र की जनता से सीधा संपर्क कर संवाद कर रहे हैं और जनसंपर्क अभियान में लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही आगामी 2022 के चुनाव के लिए रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता से सुझाव भी एकत्रित कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने रेणुका में विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है, लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार में रेणुका का विकास रुक गया है. अब केवल चंद महीने बचे हैं और प्रदेश से भाजपा की सरकार जाते ही फिर से रेणुका में विकास का कार्य पुरजोर गति से शुरू होगा. कुल मिलाकर विधायक विनय कुमार की संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, तो वहीं उनमें नई ऊर्जा का भी संचार हुआ है.
ये भी पढ़ें: होली लॉज पहुंची प्रतिभा सिंह, समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत