पांवटा साहिबः शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह सोमवार सुबह पांवटा साहिब के बाटापुर पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य का फूल, माला और नारेबाजी के साथ स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया.
इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आने वाले पंचायत और नगर परिषद चुनावों में सभी को एकजुट होकर पांवटा साहिब में करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना है. ताकि पांवटा में कांग्रेस चुनावों में कांग्रेस को जीत हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस को एकजुट होकर काम करना पड़ेगा.
विक्रमादित्य ने पांवटा के सभी बड़े नेताओं को कहा कि अपने-अपने बूथ को मजबूत बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि अपनी आपसी फूट को दूर रखकर पहले अपनी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ग्राउंड जीरो में जाकर काम करना पड़ेगा.
इस दौरान विक्रमादित्य ने बताया कि पांवटा साहिब से उनके पिता राजा वीरभद्र सिंह का काफी प्यार था. उन्होंने कहा कि वह भी समय-समय पर पांवटा आते रहेंगे. यहां की समस्याएं सोशल मीडिया के माध्यम से उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जीतने के बाद सीएम आज सचिवालय में संभालेंगे कामकाज, कल होगी कैबिनेट बैठक