नाहनः जिला सिरमौर की लाइफ लाइन नेशनल हाइवे 707 सतोन क्षेत्र के पास करीब सात दिनों से ठप पड़ा हुआ है. हाइवे पर पहाड़ दरकने से मार्ग का करीब 50 मीटर हिस्सा जमीन में धंस गया है. इससे एनएच-707 पर आवाजाही पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है.
रविवार को शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सड़क को बहाल किए जाने के काम का जायजा लिया. विधायक हर्षवर्धन चौहान ने सड़क निर्माण में बरती जा रही लापरवाही पर एनएच विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और एनएच निर्माण कार्य में नई मशीनें लगाने के निर्देश दिए. इस मामले में हैरानी की बात यह रही कि तमाम सरकारी विभाग सड़क मार्ग टूटने के 1 सप्ताह बाद भी कोई वैकल्पिक मार्ग तैयार नहीं कर पाया है.
इस दौरान बीमार गर्भवती महिलाएं और बच्चे ट्रैक्टर और जेसीबी के सहारे नदी पार कर जैसे-तैसे करके अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं. इस मामले में कोई भी जनप्रतिनिधि अपनी जनता की सुध लेने मौके पर नहीं पहुंचा था. लिहाजा जनप्रतिनिधियों की मीडिया और सोशल मीडिया पर जमकर खिंचाई हो रही है. रविवार को सात दिन विधायक लोगों की सुध लेने पहुंचे हैं.
मौके के हालात विधायक के लिए भी चौंकाने वाले थे. दरअसल यहां राष्ट्रीय राजमार्ग के पुनर्निर्माण में विभाग ने पुरानी मशीनों को लगाया हुआ है. जो कभी भी बंद हो जाती है. जिसकी वजह से काम में गति नहीं आ पा रही है. विधायक ने विभाग की इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और यहां नई मशीनें लगाने और तेज गति से काम करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- इस कलाकार ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जल्द ही बॉलीवुड में दिखेगी पहाड़ी नाटी