नाहन: हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को मारकंडा नदी पर शंभूवाला में 18.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो पुलों का भूमि पूजन किया. यहां काफी समय से स्थानीय लोगों द्वारा पुल बनाने की मांग की जा रही थी. इस मौके पर विधायक बिंदल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में नाहन विधानसभा क्षेत्र में सड़कों और पुलों के क्षेत्र में (2 bridges to be built on Markanda river) अभूतपूर्व और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की गई है. दशकों तक सड़क और पुल जैसी मूलभूत सुविधाओं से नाहन क्षेत्र वंचित रहा. जबकि वर्तमान में सड़कों का जाल बिछ रहा है और पुलों का निर्माण तीव्रता से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के विकास और जन सेवा के मार्ग पर तीव्र गति से आगे बढ़ (Two bridges over Markanda river) रहे हैं. नाहन विधानसभा क्षेत्र में करीब 50 छोटे और बड़े शानदार पुलों और कई महत्वपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र के लोगों को आज भी स्मरण है कि किस प्रकार नाहन क्षेत्र के कई गांव बरसात के दिनों में टापू बन जाया करते था, किन्तु वर्तमान में लोगों के पास पुलों की सुविधा है.
उन्होंने कहा कि नाहन क्षेत्र चारों ओर से छोटी बड़ी नदियों और खड्डों से घिरा है. बरसात में आम जन जीवन दूभर हो जाया करता था. बच्चों को स्कूल, कर्मचारियों को कार्यालय, माताओं और बहनों, बुजुर्गों और बीमारों को अस्पताल और बाजार तक पहुंचना दूभर हो जाया करता था. यही नहीं विगत में कई विवाह बारातें मारकंडा नदी के तेज बहाव में बहने की दुर्घटनाएं भी हुई हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में नाहन क्षेत्र में सड़कों और पुलों के कार्यों में और तेजी लाई जाएगी, ताकि क्षेत्र सड़क और पुल सुविधा से वंचित न रहे. बता दें कि इससे पूर्व क्षेत्र में पहुंचने पर स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं व लोगों ने विधायक बिंदल का स्वागत किया.