नाहन: सिरमौर जिले के हरिपुरधार से लापता युवक (Youth missing from Haripurdhar) को सुरक्षित जंगल से ढूंढ निकाला है. गेहल गांव से ताल्लुक रखने वाला यह 24 वर्षीय युवक अनूप ठाकुर पिछले चार दिन से लापता (Missing) था. लिहाजा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. यहां तक कि पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से भी सर्च अभियान चलाया, लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी. इसी बीच बुधवार को देर रात युवक घर के साथ लगते जंगल से पुलिस को मिल गया.
दरअसल अनूप ठाकुर (Anoop Thakur) 14 नवंबर की शाम से घर से लापता (Missing) था. युवक बैलों को चराने के लिए जंगल में गया हुआ था. मगर शाम को घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने पुलिस में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
उधर, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात 11 बजे के करीब अचानक जंगल से किसी के चिल्लाने और सीटियां बजाने की आवाज सुनाई दी. इसके बाद उन्होंने जाकर देखा तो युवक वहां था. ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से युवक को ढूंढ निकाला गया.
युवक के लापता (Missing) होने के इस मामले में हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक घर से महज अढ़ाई किलोमीटर दूर जंगल में ही मिला है. जबकि 4 दिनों तक पुलिस और ग्रामीणों ने इस जंगल का चप्पा-चप्पा छान मारा था. पुलिस और लोगों ने युवक की दूर दूर तक तलाश की. बताया जा रहा है कि युवक ने जंगल में रहने के लिए एक अस्थाई ठिकाना बनाया हुआ था.
युवक घर से दूर बनी दोची (अस्थाई निवास) से रजाई, कंबल व गद्दा उठाकर ले गया था और उसे झाड़ियों के बीच बिछा दिया था, जहां वह चार दिन से रह रहा था. दूसरी तरफ इस मामले में संगड़ाह के डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों व हरिपुरधार पुलिस टीम (Haripurdhar Police Team) की मदद से युवक को चौथे दिन बरामद कर लिया गया है. युवक की हालत स्थिर है और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- SHIMLA: 2 लोगों से सोने और चांदी के आभूषण और 6 लाख रुपये कैश बरामद