राजगढ़/सिरमौरः जहां इन दिनों प्रदेश भर में पंचायती राज व शहरी निकाय के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, नगर पंचायत राजगढ़ में नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. बुधवार को सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 5 पार्षद मीरा कश्यप को अध्यक्ष और वार्ड नंबर चार के पार्षद अशोक सूद को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
दरअसल, यहां काबिले जिक्र है कि हिमाचल प्रदेश में शहरी निकाय के चुनाव पार्टी चिन्हों पर नहीं होते हैं. फिर भी जीते हुए पार्षदों पर राजनीतिक दल अपना हक जताते हैं. इसी कड़ी में अभी तक यहां नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा था, लेकिन 24 अगस्त को सात पार्षदों वाली नगर पंचायत में एक महिला पार्षद कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं.
इसके बाद भाजपा ने भी नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया. इससे नगर पंचायत में अब भाजपा समर्थित पार्षदों की संख्या चार हो गई थी. यह प्रस्ताव 9 सितंबर को पूर्ण बहुमत से पारित हो गया.
इस पर डीसी सिरमौर की ओर से एसडीएम राजगढ़ को नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए अधिकृत किया गया और एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने सोमवार, 21 सिंतंबर को नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए विशेष बैठक रखी, लेकिन इस बैठक में नगर पंचायत के केवल चार पार्षद ही उपस्थित हुए जबकि कौरम पूरा करने के लिए पांच पार्षदों की उपस्थिति जरूरी थी.
कौरम पूरा ना होने के कारण नगर पंचायत के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन नहीं हो पाया था और बुधवार को फिर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए बैठक रखी गई. इसके बाद नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया गया.
एसडीएम नरेश वर्मा ने बताया कि आज नगर पंचायत राजगढ़ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चयन के लिए विशेष बैठक रखी गई थी जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 5 की पार्षद मीरा कश्यप को अध्यक्ष और वार्ड नंबर चार के पार्षद अशोक सूद को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
ये भी पढे़ं- रोहतांग अटल टनल पर रोड फिटनेस कमेटी ने HRTC बसों का करवाया ट्रायल
ये भी पढे़ं- हिमाचल के सबसे लंबे स्टील पुल का उद्घाटन करेंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह